
पटना| फिल्मी दुनिया और सामाजिक क्षेत्र एक ऐेसा क्षेत्र जहां अक्सर कोई न कोई उभर कर आता रहता हैं! आज हम भी एक ऐेसे शक्स की बात कर रहे हैं जो भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं! जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के नवोदित स्टार अभिनेता व विद्युत विभाग में कार्यरत सुधांशु पांडे की! सुधांशु मुख्यतः भोजपुरी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम करते है तथा विद्युत विभाग में भी बतौर इंजीनियर कार्यरत है! लोगों की माने तो सुधांशु बचपन से ही बहु प्रतिभा के धनी हैं! शांत स्वभाव और मंत्रमुग्ध मुस्कान सुधांशु की खासियत हैं,जो इन्हें प्रकृति से मिली हैं! सुधांशु को जानने वाले कहते हैं की सुधांशु जिस भी फ़ील्ड में काम करते हैं वे उस फ़ील्ड के महारथी बन जाते हैं! सुधांशु ने ये सफ़र अपनी कड़ी मेहनत और लगनशीलता से तय किया हैं! तथा इनके सफ़र में तीन और लोगों का भी बराबर योगदान हैं!

सुधांशु बताते हैं की वे अपने जीवन में तीन लोगों से खासा प्रभावित हैं तथा उन लोगों की खासियत अपने अंदर उतारना चाहते है! जिसमें सबसे पहले हैं श्री सुनील दत्त,जो सुधांशु के पिता हैं तथा बिहार पुलिस में बतौर अंचल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरबीधा में कार्यरत हैं! दूसरे है श्री अविनाश कुमार,जो बतौर विद्युत अधीक्षक आरा में कार्यरत है तथा तीसरे हैं श्री दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ,जो भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार सह आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से माननीय सांसद हैं! सुधांशु कहते हैं आज वो जो कुछ भी है वो इन्हीं तीनों के प्रेरणा से हैं तथा इन तीनों से प्रभावित होकर अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा से लेगे हैं! सुधांशु का मानना है की ये तीनों उनकी प्रेरणा इसलिए नहीं है की ये तीनों अपने अपने क्षेत्र में सफल हैं अपितु इस लिए हैं की ये तीनों इतने बड़े होते हुए भी किसी को छोटा नहीं समझते तथा सबको सम्मान व इज़्ज़त देते है!इसलिए ये जनता में भी लोकप्रिय है ! सुधांशु आगे बताते हैं की इन तीनों के अलावा एक और शख्स है जो मुझे मेरे परिवार जैसे मानती हैं व हमेशा मेरा सपोर्ट करती है और उनका नाम है प्रियंका महाराज , जो भोजपुरी सिनेमा में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री है!
