
कीबोर्ड प्लेयर सोमेश मिश्रा को जान से मारने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मशहूर कीबोर्ड प्लेयर सोमेश मिश्रा को जान से मारने की कोशिश

गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के मिश्रपुरवा कपूरपुर के निवासी सोमेश मिश्रा पुत्र शिव कैलाश मिश्रा ने कौड़िया पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें कहा है कि अपने सह कलाकार सुधीर सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी निवासी मल्लापुर थाना खरगूपुर के साथ बाइक से बहराइच कार्यक्रम कर लौट रहे थे। गोंडा-बहराइच मार्ग पर सहजनवा के पास कार्यक्रम की रंजिश को लेकर सर्वेश शुक्ला, परमानंद तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी बनकटा तिवारी पुरवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच, अर्जित श्रीवास्तव निवासी जानकी नगर गोंडा, अंकित शुक्ला निवासी अकमा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा ने दोनों को रोक लिया। आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडा व मारा-पीटा। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर ऐप पर पढ़ें से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। मारपीट में सुधीर सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार जिलाचिकित्सालय में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौड़िया विद्यासागर पांडेय ने बताया कि सजनवा के पास मारपीट की शिकायत पर 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज X