
हिंदी सिनेमा के कलाकार अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर बहुत जल्द वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में दिखाई देंगे. मालूम हो कि ये सीरीज इसी टाइटल के हॉलीवुड शो की रीमेक है.
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जोड़ी बहुत जल्द वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की स्पेशल पेशकश ‘द नाइट मैनेजर’ सीरीज में ये दोनों कलाकार एक साथ दिखाई देंगी. ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) वेब सीरीज ब्रिटिश वेब सीरीज न नाइट मैनेजर का ही हिंदी रीमेक है. अनिल और आदित्य की इस अपकमिंग सीरीज के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट बुधवार को हुई है. हाल ही में मेकर्स की ओर से आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की ‘द नाइट मैनेजर’ के मोशन पोस्टर को रिलीज किया था. जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई. क्योंकि बहुत कम बार देखा जाता है कि हॉलीवुड सीरीज के रीमेक बॉलीवुड सितारों के जरिए बनाया जा रहा है. ‘द नाइट मैनेजर’ हॉलीवुड की पॉपुलर सीरीज है, जिसके चलते फैंस में इसके बॉलीवुड वर्जन को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.
द नाइट मैनेजर में सुपरस्टार अनिल कपूर हॉलीवुड सीरीज के कैरेक्टर ह्यूग लॉरी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. दूसरी आदित्य रॉय कपूर टॉम हिडलस्टन की भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि अनिल कपूर इस सीरीज में एक आर्म डीलर के किरदार में मौजूद हैं. जबकि आदित्य होटल मैजनेजर के रोल में अपना जलवा दिखाएंगे.