
29 सरकारी और निजी कॉलेजों की छात्राओं को 25-25 हजार रुपये हुए ट्रांसफर
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के 29 सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों की कर दिया गया है. में मंगलवार को राशि
यह जानकारी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह ने दी है. बताया कि 25-25 हजार रुपये हर छात्रा को उनके बैंक अकाउंट में भेजे गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 181, 161 व 160 श्याम नंदन सहाय कॉलेज र, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मुजफ्फरपुर, मोतिहारी एवं डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर की छात्राओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. आरबीबीएम कॉलेज की 102, आरडीएस कॉलेज की 128, रामेश्वर सिंह कॉलेज की 121 व एमडीडीएम कॉलेज की 63 छात्राओं के अकाउंट में राशि भेजी गयी है. यह राशि वर्ष 2018, 19 व 20 में उत्तीर्ण छात्राओं के अकाउंट में भेजी गयी है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई है. सरकार ने 2021 में स्नातक उतीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार देने का निर्णय लिया है.