
देवेंद्र प्रताप सिंह बने भाजपा प्रत्याशी गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र: एमएलसी के पांच उम्मीदवार घोषित किए गए
लखनऊ। देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने यूपी में पांच विधान परिषद सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों को नाम की घोषणा कर दिया है।
इनमें तीन स्नातक क्षेत्र और दो शिक्षक क्षेत्र की सीटें शामिल हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सभी पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सोमवार की देर रात को की। तीनों स्नातक क्षेत्रों में मौजूदा विधान परिषद सदस्यों को ही
प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जयपाल सिंह व्यस्त को बरेली-मुरादाबाद, अरुण पाठक को कानपुर उन्नाव और देवेंद्र प्रताप सिंह को गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। ये तीनों लोग मौजूदा समय में भी एमएलसी हैं। इनके अलावा वेणु रंजन भदौरिया को कानपुर- उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से और बाबू लाल तिवारी को झांसी- प्रयागराज शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया है।