ब्राजील को तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले लीजेंड पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कैंसर से पीड़ित पेले ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस…
खेल जगत के लिए बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. फीफा वर्ल्ड कप के ठीक बाद दुनिया के महान फुटबॉलर्स में शुमार पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से पीड़ित पेले कुछ दिनों से अस्पताल में ही भर्ती थे. पेले के निधन पर खेल जगत गमगीन है.
फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी है. मेसी ने पेले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए. साथ ही पोस्ट मे स्पेनिश में लिखा, ‘Rest in peace.’