
एक साल तक और मुफ्त अनाज
सरकार का ऐतिहासिक फैसला, देश के 81.35 करोड़ लोगो को होगा फायदा
NEW DELHI (23 Dec) सरकार ने उपभोक्ताओं को नए साल का नायाब तोहफा देने का एलान किया है. ऐतिहासिक फैसले में सरकार ने सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से देश के 81.35 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राशन प्रणाली में सस्ती दरों
• 81.35 करोड़ लोगों को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ
खजाने पर पड़ेगा दो लाख करोड़ रुपये का बोझ
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में होगा संशोधन
पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले अनाज के लिए अब कार्ड धारकों को कोई भुगतान नहीं करना होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. यह सुविधा 31 दिसंबर, 2023 तक दी जाएगी. सरकार
के इस निर्णय से खजाने पर दो लाख करोड़ रुपये का भारी बोझ आएगा, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. कैबिनेट के फैसले की जानकारी केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को दी.