
सर्दी का सितम
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालय शीतलहर को देखते हुए 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे।
- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को भेजा पत्र
जिलाधिकारियों को इस बाबत पत्र भेजा है। गौर हो कि बढ़ती ठंड व शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघों द्वारा विद्यालय को बंद
करने का अनुरोध किया था। हालांकि अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को 26 से 31 की अवधि में सरकारी स्कूलों को बंद करने पर विचार का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण वे अपने-अपने जिलों में स्कूलों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार इस पर निर्णय ले सकते हैं ।